हज़रते अब्बास अलैहिस्सलाम के मानी ?
हज़रते अब्बास (अ.स.) की विलादत 4 शाबान, 26 हिजरी में हुई। इमाम अली (अ.स.) ने उनके दाहिने कान में अज़ान और बाएँ कान में इकामत कही जब जनाबे ज़ैनब (स.अ.) ने अपने वालिद से पूछा के, "आपने इस बच्चे के लिए क्या नाम और कौन सी कुन्नियत तैए की है?" तो अली (अ.स.) ने फ़रमाया, "मैं इसका नाम अब्बास और कुन्नियत अबुल फज़ल रखता हूं"। इब्ने मंज़ोर ने अल-एैन में लिखा है के अल-अब्बास का मतलब है वो शेर है जिससे दूसरे शेर डरते हों और जिस से फ़रार करते हों।
📚अल-अब्बास - बद्र शाहीन,स 22
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें