हज़रत अब्बास का शिम्र को मुंह तोड़ जवाब

हज़रत अब्बास का शिम्र को मुंह तोड़ जवाब

जब शिम्र ने शबे आशूर हज़रते अब्बास अलैहिस्सलाम को अमान नामे की पेशकश कि तो 

यह सुनते ही उन लोगों ने बड़ी दिलेरी के साथ अमान नामे को ठुकराते हुए कहा "ख़ुदा तुझ पर और तेरी अमान पर लानत करे हमें तू अमन देता है और फ़रज़न्दे रसूल अलैहिस्सलाम के लिये अमान नहीं। "सैय्यद इब्ने ताऊस फ़रमाते हैं : हज़रत अब्बास ने डान्ट कर फ़रमाया ख़ुदा तुझे दाखिले जहन्नुम करे, और तेरी अमान पर लानत करे। ऐ दुश्मने ख़ुदा हमें मशविरा देता है कि हम अपने भाई और आक़ा हज़रत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम को छोड़ कर मलाऊन की ताअत में दाखिल हो जायें।
यह सुनते ही शिम्र मलऊन आग बगूला हो कर गैज़ो गज़ब के आलम में अपने लश्कर की तरफ़ वापस चला गया। 
📚(नासिखुल तवारीख जिल्द ... स० 243, जलाउल ओयून स० 198, दमअए साकेबा स0 324, मक्तले अवालिम स० 79, तोहफ़ए हुसैनिया स० 119, तारीखे आसिम कूफी स० 267) मखज़नुल बुका, मुल्ला सालेह बरगानी मीम 6 तबअ ईरान सन् 1299 माएतीन फी मक़्तलुल हुसैन स० 457 तारीखे़ तबरी जिल्द 6 स० 237
   📚ज़िकरुल अब्बास अलैहिस्सलाम, अल्लामा नजमुल हसन करारवी साहब मरहूम 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

इमामे हुसैन अलैहिस्सलाम की मुख़्तसर सवाने हयात

हज़रते अब्बास अलैहिस्सलाम के मानी ?

इमामे हुसैन अलैहिस्सलाम की वसीयत इमामे सज्जाद अलैहिस्सलाम के नाम ?