नुसरते इमामे हुसैन अलैहिस्सलाम के लिए हुक्मे रसूल सअवव
इमामे हुसैन (अ.स.) की नुसरत के लिये रसूले अकरम का हुक्मः-
रसूले अकरम के सहाबी "उन्स बिन हारिस" का बयान है कि इमामे हुसैन (अ.स.) रसूले अकरम की गोद में थे। रसूले अकरम हुसैन (अ.स.) को प्यार कर रहे थे इसी दौरान आपने फ़रमाया कि "मेरा ये फरज़न्दे 'हुसैन" उस ज़मीन पर क़त्ल किया जायेगा जिसका नाम कर्बला है। देखो तुम मे से उस वक़्त जो भी मौजूद हो उसके लिये ज़रूरी है कि वह हुसैन की मदद करें। चुनांचे उन्स बिन हारिस कर्बला में मौजूद थे और उन्होंने हुसैन की नुसरत करते हुए जामे शहादत नोश किया।
📚असदुल गाबा जिल्द 1 पेज 123, 349, असाबा जिल्द 1 पेज 68, कनजुल अमाह जिल्द 6 पेज 223, जरवारिल उन्मबा मुहिब तबरी पेज 146)
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें